BPSC परीक्षा देने जाने से पूर्व एक बार पढ़ ले!

read-once-before-going-for-bpsc-exam
BPSC परीक्षा देने जाने से पूर्व एक बार पढ़ ले

BPSC परीक्षा देने जाने से पूर्व एक बार पढ़ ले

नमस्कार दोस्तों ,  PrepMaster में आपका स्वागत है अगर आप BPSC exam की तैयारी कर रहे है तो आपको Exam जाने से पहले आपको ये ब्लॉग आपके लिए बहुत ही Helpful रहेगा

👉 प्रतिदिन आपके पास 2 सेट एडमिट कार्ड होना चाहिए, 1 सेट अपने लिए,  1 सेट परीक्षा केंद्र वाले आपसे ले लेंगे।

👉 पहचान हेतू *आधार कार्ड* ही लेकर जाए।
किसी विशेष परिस्थिति में दूसरा फोटोयुक्त id ले जा सकते है। दुसरा id लेने पर उसका फोटो कॉपी &2 फोटो भी साथ रखे।

👉 परीक्षा केंद्र पर *2 घंटा पहले* पहुंचे।

👉 एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं होने पर आयोग द्वारा जारी फॉरमेट को भरकर सक्षम अधिकारी से अटेस्टेड करवा कर ले जाए।

👉 परीक्षा हॉल में थोड़ा सा झपकी ले ले ,  अगल बगल के कैंडिडेट से फालतू बात करने से बचे। खास कर B.ed , D.El.ed वाले मुद्दे पर।
निगेटिव आदमी केवल निगेटिव बात करके आपका मूड खराब कर सकता है जिस से उसका सीधा असर आपके exam पर पड़ सकता है।

👉प्रश्न आसान या कठिन होगा तो सबके लिए होगा केवल आपके लिए नहीं।प्रश्न आसान आए या कठिन  बिना खुश/भयभीत हुए धैर्य का परिचय देते हुए अपनी 100% दे।

👉 आप 10 प्रश्न बना कर 10 को OMR शीट पर गोला भर ले, कभी कभी ऐसा होता है कि आप पुरा प्रश्न बना लिए और गोला भरने का समय ही नहीं मिला, जिस से आप प्रेशर में आ जाते है उसके बाद समय कम बचने पर आप तेजी में भरने के चक्कर में कुछ प्रश्न का गलत ऑप्शन पर गोला कर देते है। या कुछ प्रश्न गोला करने से बच जाता है और आपका OMR शीट छीना जाता है। जिस से आपकी रिजल्ट पर -ve असर पड़ सकता है।

👉 Negative हट जाने से पुरे 120 प्रश्न को बनाए।

👉 अपने सामने ही OMR शीट को सील करवा कर एग्जाम हॉल से बाहर निकले। नही तो आपकी OMR शीट भुला जाने पर आयोग जिम्मेवार नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *