Daily Current Affairs 02 August 2023

daily-current-affairs2023-02-august

नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 02 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 02 August 2023

➼ Recently Amazon India will open its first floating store in ‘Dal Lake’ .
हाल ही में अमेज़न इंडिया ‘डल झील’ में अपना पहला फ्लोटिंग स्टोर खोलेगा।

➼ Recently, India has won a total of 14 medals in the ‘Sri Lanka Athletics National Championship 2023’.
हाल ही में ‘श्रीलंका एथलेटिक्स नेशनल चैम्पियनशिप 2023’ में भारत ने कुल 14 मेडल जीते है।

➼ Recently ‘World Ranger Day’ has been celebrated on 31st July.
हाल ही में 31 जुलाई को ‘विश्व रेंजर दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently ‘Harshvardhan Singh’ of Indian origin has joined the presidential candidates in America.
हाल ही में भारतीय मूल के ‘हर्षवर्धन सिंह’ अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में शामिल हुए है।

➼ Recently South Asia’s first ‘Species Survival Center’ will be opened by IUCN in India.
हाल ही में IUCN द्वारा दक्षिण एशिया का पहला ‘प्रजाति अस्तित्व केंद्र’ भारत में खोला जाएगा।

➼ Recently Prime Minister Narendra Modi has launched ‘Urea Gold’ for the farmers.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ‘यूरिया गोल्ड’ लॉन्च किया है।

➼ Recently the ‘Think-20 Summit’ under G20 chairmanship has started in Mysore, Karnataka.
हाल ही में G20 अध्यक्षता के तहत ‘थिंक-20 शिखर सम्मेलन’ मैसूर, कर्नाटक में शुरू हुआ है।

➼ Recently ‘Chief Minister Command Center’ and ‘CM Dashboard’ have been launched in the state of ‘Uttar Pradesh’ .
हाल ही में ‘उतर प्रदेश’ राज्य में ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ और ‘CM डैशबोर्ड’ को लॉन्च किया गया है।

➼ Recently Indian Navy has inaugurated  ‘Amrit Sarovar’ in Arunachal Pradesh.
हाल ही में भारतीय नौसेना ने अरुणाचल प्रदेश में ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently, ‘Nisha Biswal’ of Indian origin has been appointed as the Deputy CEO of the Finance Agency of America.
हाल ही में भारतीय मूल की ‘निशा बिस्वाल’ अमेरिका की फाइनेंस एजेंसी की डिप्टी CEO नियुक्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *