Daily Current Affairs 05 August 2023

daily-current-affairs2023-05-august 

 नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 05 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 05 August 2023

➼ Recently, on 03 August, the 13th ‘Indian Organ Donation Day’ has been celebrated.
हाल ही में 03 अगस्त को 13वां ‘भारतीय अंगदान दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently ‘7th Hockey Men’s Asian Champions Trophy’ is being organized in Chennai city.
हाल ही में ‘7वीं हॉकी पुरुष एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी’ का आयोजन चेन्नई शहर में किया जा रहा है।

➼ Recently Vice Admiral ‘Sameer Saxena’ has taken over as the Chief of Staff of the Eastern Naval Command.
हाल ही में वाइस एडमिरल ‘समीर सक्सेना’ ने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाला है।

➼ Recently ‘Dewari village’ in Prayagraj of Uttar Pradesh state will be developed as a rural tourism center.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में ‘देवारी गाँव’ को ग्रामीण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

➼ Recently Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma has launched the ‘Amrit Brikshya Andolan’ app in the state.
हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में ‘अमृत बृक्ष्य आंदोलन’ ऐप को लॉन्च किया है।

➼ Recently, the establishment of ‘Mangrove Cell’ has been announced in the state of West Bengal.
हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य में ‘मैंग्रोव सेल’ की स्थापना की घोषणा की गई है।

➼ Recently ‘ Raj Joshua Thomas’ has been nominated by the Parliament of Singapore. 
हाल ही में ‘राज जोशुआ थॉमस’ को सिंगापुर की संसद ने मनोनीत किया है। 

➼ Recently ‘Aadi Perukku’ cultural festival has been celebrated in the state of Tamil Nadu. 
हाल ही में तमिलनाडु राज्य में ‘आदि पेरुक्कु’ सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया है।

➼ Recently, ‘Jasprit Bumrah’ has been made the captain of the Indian T-20 team for the tour of Ireland.
हाल ही में आयरलैंड दौरे के लिए ‘जसप्रीत बुमराह’ को भारतीय T-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

➼ Recently Unmesha and Utkarsh festival has been organized in ‘Bhopal’ .
हाल ही में ‘भोपाल’ में उन्मेशा और उत्कर्ष उत्सव का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *