Daily Current Affairs 09 August 2023

daily-current-affairs2023-09-august

 नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 09 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 09 August 2023

➼ Recently Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has laid the foundation stone of ‘Iconic Site Museum’ in the state of Tamil Nadu.
हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु राज्य में ‘प्रतिष्ठित स्थल संग्रहालय’ की आधारशिला रखी है।

➼ Recently ‘Bangladesh’ has approved four transit routes to India.
हाल ही में ‘बांग्लादेश’ ने भारत के लिए चार पारगमन मार्गों को मंजूरी दी है।

➼ Recently Union Home Minister Amit Shah has launched the ‘Digital Portal’ of CRCS office.
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CRCS कार्यालय का ‘डिजिटल पोर्टल’ लॉन्च किया है।

➼ Recently ‘National Handloom Day’ has been celebrated on 07th August.
हाल ही में 07 अगस्त को ‘राष्ट्रीय हथकरधा दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently ‘Together We Art’ art exhibition has been started in the state of Bihar.
हाल ही में ‘टुगेदर वी आर्ट’ कला प्रदर्शनी का शुभारंभ बिहार राज्य में हुआ है।

➼ Recently on 07 August the third ‘National Javelin Day’ has been celebrated.
हाल ही में 07 अगस्त को तीसरा ‘राष्ट्रीय जैवेलिन दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently India has provided financial assistance of Rs 45 crore to ‘Sri Lanka’ for ‘Unique Digital Identity Project’.
हाल ही में भारत ने ‘श्रीलंका’ को ‘यूनीक डिजिटल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट’ के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

➼ Recently Federation of Economic Development Association (FEDA) has hosted ‘International Summit on Excellence’ in Dubai.
हाल ही में फेडरेशन ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एसोसिएशन (FEDA) ने दुबई में उत्कृष्टता पर ‘अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की है।

➼ Recently ‘Sanjay Kumar Agarwal’ has been appointed as the Chairman of CBIC.
हाल ही में ‘संजय कुमार अग्रवाल’ को CBIC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

➼ Recently ‘Vaishnavi Sharma’ has won the title of Miss Rajasthan 2023.
हाल ही में ‘वैष्णवी शर्मा’ ने मिस राजस्थान 2023 का खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *