Daily Current Affairs 13 August 2023

daily-current-affairs2023-13-august

 नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 13 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 13 August 2023

➼ Recently Russia has launched  its ‘ Luna-25 Lander Mission’ on the moon after about 47 years.
हाल ही में रूस ने करीब 47 साल बाद चाँद पर अपना ‘Luna-25 Lander मिशन’ लॉन्च है।

➼ Recently, the ‘ Delhi government’ has banned children from bringing mobile phones to schools.  
हाल ही में ‘दिल्ली सरकार’ ने बच्चो को स्कूलों में मोबाइल फोन लाने प्रतिबंध लगा दिया है।

➼ Recently, the researchers of IIT Delhi have made  the country’s lightest ‘ bulletproof jacket’ for the Indian soldiers deployed in the defense of the country.
हाल ही में IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने देश की रक्षा में तैनात भारतीय जवानों के लिए देश बनी सबसे हल्की ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ बनाई है।

➼ Recently IIT Delhi is going to open its new campus in  ‘ Abu Dhabi’ .
हाल ही में IIT दिल्ली ‘अबु धाबी’ में अपना नया कैंपस खोलने जा रहा है।

➼ Recently direct flight service has been started from ‘ Chaudhary Charan Singh International Airport Lucknow‘ to Varanasi in Uttar Pradesh.
हाल  ही में उत्तर प्रदेश में ‘चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ’ से वाराणसी तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई है।

➼ Recently ‘Air India’ has launched its new logo. 
हाल ही में ‘एयर इंडिया’ ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है।

➼ Recently, the Supreme Court has launched the online portal ‘Suswagatam’ .
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन पोर्टल ‘सुस्वागतम’ लॉन्च किया है।

➼ Recently, Chief Minister of Madhya Pradesh state Shivraj Singh Chouhan has announced to make ‘Maa Narmada Lok’ .
हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘माँ नर्मदा लोक’ बनाने की घोषणा की है।

➼ Recently the first post office has been inaugurated in ‘Kupwara’ district of Jammu and Kashmir.
हाल ही में जम्मू कश्मीर के ‘कुपवाड़ा’ जिले में पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया है।

➼ Recently ‘Amit Jhingran‘ has been appointed as the MD & CEO of SBI Life.
हाल ही में ‘अमित झिंगरन’ को SBI Life के MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *