Daily Current Affairs 15 August 2023

daily-current-affairs2023-15-august

नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 15 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 15 August 2023

➼ Recently the ‘ Punjab Government‘ has dissolved all the local government bodies.
हाल ही में ‘पंजाब सरकार’ ने सभी स्थानीय सरकारी निकायों को भंग कर दिया है।

➼ Recently direct flight service has been started from   ‘ Chaudhary Charan Singh International Airport Lucknow‘ to Varanasi in Uttar Pradesh.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में ‘चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ’ से वाराणसी तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई है।

➼ Recently Srinagar has become the best performing district under ‘Jal Jeevan Survekshan 2023‘ .
हाल ही में ‘जल जीवन सर्वेक्षण 2023’ के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला श्रीनगर बना है।

➼ Recently, the country of Iraq has banned the use of the word ‘homosexuality’ .
हाल ही में ईराक देश ने ‘होमोसेक्सुअलिटी’ शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा है।

➼ Recently Maharashtra Government has started ‘Database Updation‘ to assess department-wise information.
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने विभाग-वार जानकारी का आकलन करने के लिए ‘डेटाबेस अधतन’ शुरू किया है।

➼ Recently ‘AU Small Finance Bank‘ will start 24×7 video banking service.
हाल ही में ‘AU स्मॉल फाइनेंस बैंक’ 24×7 विडियो बैंकिंग सर्विस शुरू करेगी।

➼ Recently ‘Air India‘ has launched its new logo. 
हाल ही में ‘एयर इंडिया’ ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है।

➼ Recently ‘S. Parmesh has been appointed as the Additional Director General of the Coast Guard.
हाल ही में ‘एस. परमेश’ को तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ Recently, the Supreme Court has launched the online portal ‘Suswagatam‘ .
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन पोर्टल ‘सुस्वागतम’ लॉन्च किया है।

➼ Recently Telangana state government has announced to launch  ‘Griha Lakshmi Yojana‘ .
हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने ‘गृह लक्ष्मी योजना’ शुरू करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *