Daily Current Affairs 15 July 2023

daily-current-affairs2023-15-july
Daily Current Affairs 15 July 2023

Introduction

नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 15 जुलाई 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 15 July 2023

➼ Recently ‘World Youth Skills Day’ will be celebrated on 15th July.
(हाल ही में 15 जुलाई को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ मनाया जाएगा।)

➼ Recently PM Narendra Modi has been awarded the ‘Grand Cross of the Legion of Honour’ by the Prime Minister of France.
(हाल ही में फ्रांस देश के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ सम्मानित किया गया है।)

➼ Recently, the country ‘England’ has won the Under-21 European Championship 2023 title.
(हाल ही में अंडर-21 यूरोपीय चैम्पियनशिप 2023 का खिताब ‘इंग्लैंड’ देश ने जीता है।)

➼ Recently Google has launched a new Artificial Intelligence (AI) based Notes app named ‘NotebookLM‘ .
(हाल ही में Google ने ‘NotebookLM’ नाम से एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नोट्स ऐप लॉन्च किया है।)

➼ Recently ‘ Virat Kohli’ has become the 5th player to score the most runs in the Test series.  
(हाल ही में ‘विराट कोहली’ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बने है।)

➼Recently ‘Uttar Pradesh’ state government has approved two thermal power projects at Obra in Sonbhadra district.
(हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार ने सोनभद्र जिले के ओबरा में दो थर्मल पावर परियोजनाओं को मंजूरी दी है।)

➼ Recently, it has been recommended to include the ‘Kui language’ of the state of Odisha in the 8th Schedule of the Indian Constitution.
(हाल ही में ओडिशा राज्य की ‘कुई भाषा’ को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है।)

➼ Recently ‘Irina Ghosh’ has become the Managing Director of Microsoft India.
(हाल ही में ‘इरिना घोष’ माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर बनी है।)

➼ Recently the ASEAN countries on traditional medicines have been hosted by the country ‘India’ .
(हाल ही में पारंपरिक औषधियों पर आसियान देशों की मेजबानी ‘भारत’ देश ने की है।)

Daily Current Affairs 14 July 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *