Daily Current Affairs 22 August 2023

daily-current-affairs2023-22-august

नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 22 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 22 August 2023

➼ Recently Maharashtra government has honored industrialist Ratan Tata with the first ‘Udhog Ratna Award’ .
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उधोगपति रतन टाटा को प्रथम ‘उधोग रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।

➼ Recently ‘World Athletics Championship 2023’ has started in Hungary.
हाल ही में हंगरी में ‘विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023’ शुरू हुई है।

➼ Recently, Russia’s ‘ Luna-25 spacecraft’ has crashed on the moon. 
हाल ही में रूस का ‘लूना-25 स्पेसक्राफ़्ट’ चांद पर क्रैश हो गया है।

➼ Recently the state of ‘Himachal Pradesh’ has been declared as a natural calamity affected area. 
हाल ही में ‘हिमाचल प्रदेश’ राज्य को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है।

➼ Recently ‘World Mosquito Day’ has been celebrated on 20 August.
हाल ही में 20 अगस्त को ‘विश्व मच्छर दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently, the Central Government has approved the introduction of 10,000 buses under the ‘PM e-Bus Seva’ initiative.
हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘PM e- Bus सेवा’ पहल के तहत 10 हजार बसों को शुरू करने की मंजूरी दी है।

➼ Recently the fourth G20 Trade and Investment Ministerial meeting has started in ‘Jaipur’ .
हाल ही में ‘जयपुर’ में चौथी G20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक शुरू हुई है।

➼ Recently South Korea has launched the world’s first humanoid pilot ‘Pibot’ .
हाल ही में साउथ कोरिया ने दुनिया का पहला ह्यूमनॉइड पायलट ‘पिबोट’ लॉन्च किया है।

➼ Recently Indian National Center for Ocean Informatics has launched ‘Samudra App’ for seafarers.
हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र ने नाविकों के लिए ‘समुन्द्र ऐप’ लॉन्च किया है।

➼ Recently ‘PR Seshadri’ has been appointed as the new MD & CEO of South Indian Bank.
हाल ही में ‘पीआर शेषाद्रि’ साउथ इंडियन बैंक के नए MD एंड CEO नियुक्त किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *