Daily Current Affairs 29 July 2023

daily-current-affairs2023-29-july

नमस्कार दोस्तों , Daily Current Affairs 2023 में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2023 पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 26 जुलाई 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 29 July 2023

➼ ‘World Nature Conservation Day’ Was celebrated on July 28.
(28 जुलाई को ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ मनाया गया।

➼ Recently on 27th July the 85th Raising Day of ‘ CRPF’ has been celebrated.
(हाल ही में 27 जुलाई को ‘CRPF’ का 85वां स्थापना दिवस मनाया गया है।

➼ Recently Mumbai’s ‘Byculla Railway Station’ has received the UNESCO Cultural Heritage Award.
(हाल ही में मुंबई के ‘बायकुला रेलवे स्टेशन’ को यूनेस्को का सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार मिला है।

➼ Recently, the Parliament of the country ‘Israel’ has passed a bill to take away the rights of the judiciary in its country.
(हाल ही में ‘इजरायल’ देश की पालियामेंट ने अपने देश में न्यायपालिका के अधिकार छीनने का बिल पास किया है।

➼ Recently, senior journalist and founder of ANI ‘Prem Prakash’ has been honored with the Lifetime Achievement Award.
(हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार और ANI के संस्थापक ‘प्रेम प्रकाश’ को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia has inaugurated  ‘Heli Summit 2023’ in Khajuraho, Madhya Pradesh.
(हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में ‘हेली समिट 2023’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently ‘Prabhat Kumar’ has been appointed as the next Ambassador of India to South Africa.
(हाल ही में ‘प्रभात कुमार’ को दक्षिण अफ्रीका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।

➼ Recently, the Prime Minister of Cambodia ‘Hun Sen’ has resigned from his post.
(हाल ही में कंबोडिया के प्रधानमंत्री ‘हुन सेन’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

➼ Recently Japan’s Foreign Minister ‘Hayashi Yoshimasa’ has come on an official visit to India.
(हाल ही में जापान के विदेश मंत्री ‘हयाशी योशिमासा’ भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए है।

➼ Recently, ‘Niger’ has removed President Mohamed Bajoum from the post by overturning the throne.
(हाल ही में ‘नाइजर’ ने तख्ता पलट कर राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को पद से हटा दिया है।

Daily Current Affairs 26 July 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *